प्रेम-प्रसंग बना युवक की हत्या का कारण, मुख्य अपराधी के साथ तीन महिलाओं सहित कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार।
सिवाना/ बालोतरा: पुलिस अधीक्षक हरी शंकर आईपीएस जिला बालोतरा ने बताया कि पुलिस थाना रामसीन जिला जालोर में दर्ज एमपीआर संख्या 10/2025 दिनांक 17.04.2025 में गुमशुदा पूर्णसिंह की ग्राम मवडी, थाना सिवाना क्षेत्र में हत्या की घटना को गम्भीरता से लिया गया। इस प्रकरण में गोपालसिंह भाटी, आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा, आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकट पर्यवेक्षण में दिनेश निपु, थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता एवं पारंपरिक पुलिसिंग के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के मुख्य अभियुक्त व तीन महिला अभियुक्तों समेत कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है।
घटना का विवरणः
ज्ञात रहे कि दिनांक 19.04.2025 को अलसुबह पुलिस थाना मंडली में पदस्थापित अजय कुमार, हैड कांस्टेबल 1049 को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना रामसीन, जिला जालोर में दर्ज एमपीआर संख्या 10/2025 में गुमशुदा युवक पूर्णसिंह पुत्र जोगसिंह राजपूत, निवासी सिखवाड़ा, थाना रामसीन की हत्या कर दी गई है। सूचना में बताया गया कि कानसिंह निवासी मुठली ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर ग्राम मवड़ी में पूर्णसिंह को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, और फिर शव को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर रेतीली जमीन में गाड़ दिया गया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा पूर्णसिंह के परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर गुमसुदा के पिता जोगसिंह ने थाना सिवाना पहुंचकर रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र पूर्णसिंह दिनांक 13.04.2025 को सुबह 5 बजे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर यह कहकर निकला था कि वह मवड़ी जा रहा है। दो दिन तक कोई सूचना नहीं मिलने पर उन्होंने दिनांक 15.04.2025 को गांव मुठली पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि पूर्णसिंह चतरसिंह पुत्र खीमसिंह निवासी मवड़ी के घर गया था, जहां चतरसिंह व अन्य आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, उसे बांधकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। जोगसिंह ने बताया कि उन्होंने 13 से 19 अप्रैल तक क्षेत्र में लगातार तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अंततः 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे उन्हें पुलिस थाना से फोन पर सूचना मिली कि पूर्णसिंह की हत्या कर दी गई है और शव को कहीं गाड़ दिया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही प्रारंभ शुरू की गई।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या का कारण, पांच आरोपी गिरफ्तारः
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल घटना से अवगत करवाया गया तथा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर नामजद आरोपियों की दस्तयाबी हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई। गठित दोनों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुकों को हित में लेकर पूछताछ की गई जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पूछताछ में सामने आया कि छतरसिंह पुत्र खीमसिंह जाति राजपूत, निवासी मवड़ी की पुत्री मनीषा कंवर का लगभग दो वर्ष पूर्व पूर्णसिंह पुत्र जोगसिंह राजपूत निवासी सिकवाड़ा, थाना रामसीन, जिला जालोर के साथ प्रेम संबंध था। जब मनीषा को यह ज्ञात हुआ कि पूर्णसिंह पहले से ही शादीशुदा है, तो उसने उससे संपर्क तोड़ दिया। इसके पश्चात् जब मनीषा के परिजनों ने उसका विवाह तय कर दिया, तो पूर्णसिंह को यह जानकारी मिलने पर वह दिनांक 13.04.2025 को दोपहर लगभग 2-3 बजे मवड़ी पहुंचा और मनीषा को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। इस पर मनीषा के परिजनों ने पूर्णसिंह के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया तथा मनीषा के मामा कानसिंह निवासी मुठली को भी मवड़ी बुला लिया गया। कानसिंह के पहुंचने पर सभी आरोपियों ने पूर्णसिंह को मवड़ी में ही एक सुनसान बंद मकान में ले जाकर लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद मुलजिमानों ने सबूत मिटाने हेतु शव को रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो वाहन में डालकर, सरहद बामणी ग्राम कीटनौद, थाना जसोल के रेतीले धोरों में जमीन के भीतर गाड़ दिया।
घटना के बाद श्री दिनेश कुमार, थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने समन्वित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी कानसिंह की निशानदेही पर मृतक का शव बामणी ग्राम कीटनौद के धोरों से बरामद कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई करवाई गई तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण और पारंपरिक पुलिसिंग के माध्यम से विशेष अभियान जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश व घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01. कानसिंह पुत्र चतरसिंह जाति राजपूत निवासी मुठली पुलिस थाना सिवाना, जिला बालोतरा,
02. छतरसिंह उर्फ चतरसिंह पुत्र खीमसिंह जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी मवड़ी पुलिस थाना सिवाना,
03. पारस कंवर पत्नी छतरसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी मवडी पुलिस थाना सिवाना,
04. मनीषा कंवर पुत्री छतरसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी मवडी पुलिस थाना सिवाना,
05. पुष्पा कंवर पत्नी कानसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी मुठली पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः
01. श्री दिनेश निपु. थानाधिकारी थाना सिवाना,
02. श्री दुर्गाराम उनि. पुलिस थाना सिवाना,
03. श्री अचलाराम सउनि. पुलिस थाना सिवाना,
04. श्री चेलसिंह हैकानि. 215 पुलिस थाना सिवाना,
05. श्री सूरज सिंह हैकानि. 700 पुलिस थाना सिवाना,
06. श्री अजय कुमार हैड कानि. 1049 पुलिस थाना मण्डली (विशेष भूमिका)
07. श्री मुनेश चन्द कानि. 1258 पुलिस थाना सिवाना,
08. श्री अशोक कुमार कानि. 1480 पुलिस थाना सिवाना,
09. श्री रेवन्त सिंह कानि. 1363 पुलिस थाना सिवाना,
10. श्री सुरेश कुमार कानि. 1641 पुलिस थाना सिवाना,
11. श्री गेनाराम कानि. 1463 पुलिस थाना सिवाना,
12. श्री रामलाल कानि. 396 पुलिस थाना सिवाना,
13. श्री दुर्गेश कानि. 1423 पुलिस थाना सिवाना,
14. श्री राज राकेश कानि. 1257 पुलिस थाना सिवाना,
15. श्री कुलदीप सिंह कानि. 336 वृत कार्यालय सिवाना,
16. श्री नारायणराम कानि. 1512 वृत कार्यालय सिवाना,
17. श्रीमती विमला महिला कानि. 51 पुलिस थाना सिवाना।