मेली/सिवाना। निकटवर्ती मेली गांव स्थित गुरुकुल विद्या मंदिर में कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान मोहन लाल पांचाल ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह की अध्यक्षता मिठू सिंह चौहान ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक छात्र को 500-500 रुपये का पुरस्कार भेंट किया तथा विद्यालय विकास के लिए 5100 रुपये की नकद राशि प्रदान की।
इस अवसर पर भामाशाह भंवर लाल सेवड़ (पुत्र श्री खंगारजी सेवड़) ने सभी विद्यार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था की। वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने विद्यार्थियों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर अपने माता-पिता, विद्यालय और गांव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
समारोह में झुंझा राम चौधरी, भंवर लाल चौधरी, वगता राम सुथार, हरीश सोनी, धनराज सोढ़ा, किशन सिंह सोढ़ा, तग सिंह राजपुरोहित, चैनपुरी, जोग सिंह भाटी एवं युवा टीम कार्यकर्ता सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।