सिवाना में धूमधाम से मनाई गई भक्त शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725वीं जयंती
सिवाना, 25 अप्रैल: स्थानीय सेन समाज के न्याती भवन में आज भक्त शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमान जसराज पवार के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध कलाकार कालू भाई सोनी, सतीष देवासी, पारस मल दर्जी और हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सेन ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
आज प्रातः काल भक्त शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई। भगवान को विशेष भोग अर्पित किया गया, जिसके पश्चात समस्त समाज के लोगों और मातृशक्ति ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर नवनियुक्त समाज के अध्यक्ष श्रीमान जसराज पवार ने समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए एकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता ही हमारी सुरक्षा और प्रगति का आधार है। उन्होंने सभी से समाज हित में सदैव संगठित रहने का आह्वान किया। श्री पवार ने विभिन्न समाजों में कुल गुरुओं के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें भी अपने कुल गुरु भक्त शिरोमणि श्री सेन जी महाराज और कुल देवी श्री मां नारायणी माता के प्रति समर्पित होकर समाज के उत्थान और विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में मातृशक्ति भी पीछे नहीं रही। महिला मंडल की सदस्याओं ने भगवान के भावनात्मक भजनों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। इस विशाल श्री सेन जयंती महोत्सव को अगली बार और भी भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया।
अंत में समाज के सभी बड़े-बुजुर्गों, माताओं और बहनों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे सेन समाज के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे और हर मुश्किल परिस्थिति में एक-दूसरे का सहयोग करते हुए समाज की एकता को बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, जिनमें श्रीमान घीसुलाल पवार, मदनलाल राठौड़, कमल जी आर्य, हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सेन, चन्दन मल पवार, ओम प्रकाश पवार, संतोष कुमार राठौर, विष्णु भाई दैय्या, वरिष्ठ समाजसेवी व पार्षद श्रीमान कान्ती लाल जी सेन, राकेश कुमार भाटी, रामचंद्र सेन, कैलाश पवार, अरविंद सेन, जवेरी लाल पवार, जय प्रकाश ऊर्फ जेपी भाटी, अंकित सेन, गजेन्द्र सेन, दीपक सेन, हितेष सेन ऊर्फ पिंटू भाई, गणपत सेन, संजय सेन, महेन्द्र सेन, हेमू राठौड़, रतन पवार, इन्द्र कुमार आर्य, इन्द्र कुमार सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे और उन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।