विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा, सिवाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर
शाइन टुडे@जयपुर, 3 मार्च 2025: विधान सभा में आम बजट 2025-26 की अनुदान मांग गृह और कारागार पर चर्चा में भाग लेते हुए विधायक हमीर सिंह भायल ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने सिवाना क्षेत्र के नव सृजित पुलिस थाना पादरू को जल्द शुरू करने, सिवाना मुख्यालय पर वृत्त कार्यालय के भवन निर्माण, और बालोतरा जिले में नफरी की कमी को दूर करने की मांग की।
सिवाना क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग
विधायक भायल ने सदन में मांग रखी कि सिवाना मुख्यालय पर संचालित वृत्त कार्यालय के लिए भवन निर्माण आवश्यक है, जिससे पुलिस प्रशासन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बालोतरा के नए जिले बनने के बाद नफरी की कमी को दूर करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बाड़मेर और बालोतरा जिले के पुलिसकर्मियों को आपसी सहमति से स्थानांतरण की सुविधा दी जाए, ताकि नफरी की समस्या का समाधान हो सके। इसके साथ ही, दाखा, सिनेर और होडू जैसे क्षेत्रों में पुलिस चौकियों की स्थापना करने की भी मांग की गई, जिससे स्थानीय जनता को सुरक्षा मिले।
कारागार व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता
विधानसभा में चर्चा के दौरान श्री भायल ने प्रदेश की जेलों की स्थिति सुधारने की भी जोरदार मांग उठाई। उन्होंने सुझाव दिया कि बैरकों का विस्तार किया जाए, बालोतरा में नया जेल भवन जिला कलेक्टरेट एवं पुलिस लाइन के पास बनाया जाए तथा जेलों में कैदियों द्वारा मोबाइल के अवैध उपयोग पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए।
उन्होंने बताया कि जेलों से मोबाइल के जरिए धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं, जिस पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी होगी। इसके साथ ही, कैदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष सुधारात्मक कार्यक्रम चलाने की मांग भी रखी।
प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार पर जोर
विधायक भायल ने कहा कि विगत सरकार के समय भय, आतंक, नकल गिरोह और अपराध चरम पर थे, लेकिन भजनलाल सरकार में अपराधों में भारी कमी आई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि रीट परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुई, जिससे प्रदेश की निष्पक्षता साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन में विश्वास कायम कर रही है और सड़क से सरकार तक हर वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार की नीति न्याय, राहत और सुरक्षा प्रदान करने की है, जिससे प्रदेश में शांति का माहौल बना हुआ है।
विकास कार्यों में सिवाना को विशेष प्राथमिकता
अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर बोलते हुए श्री भायल ने चिकित्सा, जल संरक्षण, बिजली एवं सड़क सुविधाओं के लिए मिले बजट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का बजट 73% तक सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस उम्मीद से भजनलाल सरकार को चुना है, वह उस पर पूरी तरह खरी उतर रही है और सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय जनता के हित में हैं।
–