मोकलसर/सिवाना। निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेघवालों की बेरी धीरा में शनिवार को राजस्थान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने राज्य की समृद्ध परंपराओं का सम्मान करने और स्वच्छ, स्वस्थ, हरित एवं आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि परंपराएं ही हमारे जीवन का आधार होती हैं, और हमें इन्हें सहेजकर रखना चाहिए। वहीं, अध्यापक लालाराम चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं वेशभूषा पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने पगड़ी को राजस्थान की आन, बान और शान का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह, अध्यापक लाला राम चौधरी, ईना शर्मा, गुलशन बानो, सुमन सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।