हनुमान चालीसा पाठ एवं धर्म जागरण सभा का भव्य आयोजन
सिवाना: सुप्रसिद्ध चमत्कारी अजनेश्वर हनुमान दादा के दरबार में मंगलवार शाम को धर्म जागरण विश्व हिंदू परिषद के नियमित सदस्यों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर पुजारी एवं हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सेन के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पाठ किया।
इस धार्मिक आयोजन में जोधपुर प्रांत प्रचारक प्रभारी ललित शर्मा, बालोतरा प्रचारक प्रभारी पृथ्वी सिंह रावल, सिवाना प्रचारक प्रभारी सुखदेव प्रजापत, नृसिंह पाल सिंह (एन. पी. सिंह) नरावत, जवाहर सिंह राजपुरोहित, रमेश भाई सांखला, भोमाराम देवासी, राजुदास वैष्णव, पारसमल जोशी, ललित कुमार छाजेड़, भगवान चंद जीनगर, सुरेश लखारा, मनोहर सिंह सिणेर, वासुदेव परमार सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।
पाठ के समापन पर जोधपुर प्रांत प्रचारक प्रभारी ललित शर्मा ने धर्म जागरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जागरण धर्म को मजबूत करने एवं समाज को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां धर्म की अलख जगती है, वहां समाज और संस्कृति सशक्त होती है। हमें सदैव धर्म के प्रचार-प्रसार एवं जागरण की चेतना जागृत रखनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में अजनेश्वर हनुमान दादा की विशेष आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखने लायक थी।