(संवाददाता – शाइन टुडे)
जयपुर, 12 मार्च 2025 – राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने अपने क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का मामला प्रमुखता से उठाया। उन्होंने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से इस संकट के स्थायी समाधान की मांग की।
विधायक भायल ने बताया कि सिवाना क्षेत्र की तीन प्रमुख पेयजल योजनाएं नर्मदा प्रोजेक्ट, पोकरण-फलसूंड-सिवाना योजना और उम्मेद सागर योजना हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है। नर्मदा परियोजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है, पोकरण-फलसूंड-सिवाना योजना के तहत पानी अभी तक सिवाना नहीं पहुंच रहा है, और उम्मेद सागर योजना से जल आपूर्ति बाधित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित पानी का पूरा आवंटन भी क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार की ओर से लिखित जवाब में बताया गया कि क्षेत्र में जल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए मूठली में जल भंडारण हेतु 19 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। साथ ही मोखंडी के पास उम्मेद सागर योजना के लिए एक दिवसीय जल भंडारण तथा पोकरण-फलसूंड योजना के लिए भूका भगत सिंह, कालूडी या शोभावास में जल भंडारण की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।
विधायक भायल ने सरकार से मांग की कि वर्तमान में संचालित योजनाओं से सिवाना को पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल पा रहा है, जबकि भविष्य में क्षेत्र की जल मांग और अधिक बढ़ने वाली है। उन्होंने सुझाव दिया कि नर्मदा योजना का मुख्य हैंडल केंद्र सिणधरी में स्थापित किया जाए, जिससे समदड़ी, सिणधरी और सिवाना को समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
विधायक भायल ने उम्मीद जताई कि भजनलाल शर्मा सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही नर्मदा योजना के लिए बजट निर्धारित कर डीपीआर तैयार करवाएगी, जिससे सिवाना विधानसभा क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।