सिवाना:सिवाना विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना में कक्षा दसवीं के भैया - बहिनों का मंगलकामना दिवस कार्यक्रम पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व समिति सरंक्षक जीवराज वर्मा की अध्यक्षता , छात्रावास अधीक्षक शंकरलाल गर्ग के मुख्य वक्ता , पूर्व छात्र युवा उद्यमी सवाई सिंह भायल के मुख्य आतिथ्य भामाशाह व समाजसेवी दलपतसिंह खाखरलाई , लालसिंह राजपुरोहित , भामाशाह नरपत कुमार चौधरी , जवाहर सिंह राजपुरोहित , सुरेश कुमार जांगिड़ , पूर्व छात्र भामाशाह बाबूलाल चौधरी ,सवेश कुमार सेन के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
मुख्य वक्ता शंकर लाल गर्ग ने दसवीं बोर्ड कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा समयावधि में दिनचर्या, भोजन ,समय पालन, पढ़ाई आदि के विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया । परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना , परीक्षा कक्ष में ध्यान रखने योग्य बातों पर प्रकाश डाला ।
संरक्षक व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीवराज वर्मा ने प्रश्न पत्र हल करने संबंधित बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करवाया । उन्होंने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए । मंगलकामना के तहत भैया बहनों को तिलक, मोली, श्रीफल ,माला व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने बताया कि परीक्षा समयावधि में तनाव मुक्त रहना, शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना ।
विद्यालय के व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी व कोषप्रमुख खंगार राम बोस ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कक्षा दशमी व नवमी के भैया बहिनो ने भी अपने विचार ब्यक्त किये । इस अवसर पर भैया- बहिनों के लिए सहभोज का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रतिवेदन व संचालन गोदाराम कटारिया ने किया ।