तिलवाड़ा :- जोधपुर के महाराजा श्री गजसिंह द्वितीय ने तिलवाड़ा स्थित श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान के अधीनस्थ श्री रावल मल्लीनाथ जी मंदिर, थान मल्लीनाथ में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने श्री रावल मल्लीनाथ जी एवं श्री राणी रूपादे जी से समस्त भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि को लेकर मंगल कामनाएं की। मंदिर पधारने पर महाराजा साहब का भव्य एवं दिव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, समिति सचिव सुमेरसिंह वरिया एवं कर्नल शम्भू सिंह देवड़ा सहित मालाणी क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भोजनशाला का अवलोकन और सामाजिक सरोकार
मंदिर दर्शन के बाद महाराजा गजसिंह द्वितीय ने महंत गणेशपुरी महाराज के सान्निध्य में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल द्वारा मेलार्थियों के लिए निःशुल्क संचालित हो रही 'जसोलधाम भोजनशाला' का अवलोकन किया। उन्होंने संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल द्वारा किए जा रहे समाजहित के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पशु मेले में भोजन, जल, अश्व प्रतियोगिता हेतु डोम एरिना और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जो सेवाएं दी जा रही हैं, वे प्रशंसनीय हैं। साथ ही उन्होंने विलुप्त हो रही श्री मल्लीनाथ पशु मेले की परंपराओं को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई।
अखिल भारतीय मारवाड़ी अश्व प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
अखिल भारतीय मारवाड़ी अश्व संस्था, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा श्री गजसिंह जी द्वितीय की अध्यक्षता में आयोजित हुई अश्व प्रतियोगिता में देशभर के अश्व एवं अश्व पालकों ने भाग लिया। सिद्धार्थ सिंह जी रोहिट, अनन्द सिंह जी देसू, कुंवर अमित विक्रम सिंह जोजावर, कुंवर धनंजयसिंह विजयपुर, ठाकुर घनश्यामसिंह पाटौदी, डॉक्टर नरेंद्र मेड़तिया, डॉक्टर परीक्षित पुरोहित का निर्णायक पैनल जिसने विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को घोषित किया। विजेताओं को नकद राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र भेंट किए गए। जिसमें नर घोड़े प्रतियोगिता हेतु हिज हाइनेस महाराजा श्री गजसिंह ट्रॉफी जिसमें प्रथम विजेता हंसदेव मालिक मेघराजसिंह जालौर को राशि 5,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, द्वितीय विजेता अभिजीत मालिक हुनैद जे. कर्मावाला उदयपुर को राशि 3,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, तृतीय विजेता नवाब जादा मालिक हितेंद्र सिंह शिकारपुरा को राशि 2,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, चतुर्थ विजेता राजगुरु मालिक भवानी सिंह बालोतरा को राशि 1,000 एवं प्रमाणपत्र, प्रजनन योग्य घोड़ियां प्रतियोगिता हेतु ठि. झालामण्ड ट्रॉफी जिसमें प्रथम विजेता राजमणि मालिक पहाड़ सिंह गुजरात को राशि 5,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, द्वितीय विजेता रूप रजत मालिक हितेंद्र सिंह शिकारपुरा को राशि 3,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, तृतीय विजेता मोरनी मालिक परबत सिंह निमाज को राशि 2,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, चतुर्थ विजेता भंवर मालिक भरत सिंह जालौर को राशि 1,000 एवं प्रमाणपत्र, बछेरे दो दांत प्रतियोगिता हेतु ठि. श्री पाल ट्रॉफी जिसमें प्रथम विजेता दिलजीत मालिक सुमेरसिंह गुजरात को राशि 4,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र द्वितीय विजेता देव मालिक नरेंद्र सिंह जालौर को राशि 3,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, तृतीय विजेता रणबंका मालिक राधा मीरा स्टड राजकोट गुजरात को राशि 2,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, चतुर्थ विजेता बाज बहादुर मालिक गंगासिंह अकोली जालौर को राशि 1,000 तथा प्रमाणपत्र, बछेरियां दो दांत प्रतियोगिता ठि. श्री रोहिट ट्रॉफी जिसमें प्रथम विजेता योगेश्वरी मालिक ऋतुराज जी हरियाणा को राशि 4,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, द्वितीय विजेता प्रिया मालिक मग सिंह सांचौर को राशि 3,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, तृतीय विजेता लक्ष्मी मालिक महेंद्रसिंह जोधपुर को राशि 2,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, चतुर्थ विजेता खुशी मालिक रघुनाथ सिंह बालरवा को राशि 1,000 तथा प्रमाणपत्र, बछेरे अदंत (दूधिया दांत) प्रतियोगिता हेतु युवराजसिंह ट्रॉफी प्रथम विजेता भरत केशरी मालिक जंगी पहलवान हरियाणा को राशि 4,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, द्वितीय विजेता दिव्यराज मालिक देवराज सिंह गुजरात को राशि 3,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, तृतीय विजेता जेम्स मालिक केशर सिंह जोधपुर को राशि 2,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, चतुर्थ विजेता हिमालया मालिक अजीत नांदल हरियाणा को राशि 1,000 एवं प्रमाणपत्र, बछेरियां अदंत (दूधिया दांत) प्रतियोगिता हेतु श्री केशवनाथ जोशी ट्रॉफी जिसमें प्रथम विजेता जीत मालिक पहाड़सिंह गुजरात को राशि 4,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, द्वितीय विजेता रानी सुंदरी मालिक नारायणसिंह रोहिना को राशि 3,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, तृतीय विजेता अनमोल मालिक अजीतसिंह गुजरात को राशि 2,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र, चतुर्थ विजेता छोटी छबीली मालिक रविन्द्र सैनी हरियाणा को राशि 1,000 तथा प्रमाणपत्र, बेस्ट अश्व शो प्रतियोगिता हेतु आयरिश ट्रॉफी जिसमें प्रथम विजेता हंसदेव मालिक मेघराजसिंह को राशि 11,000 एवं ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र दिए गए।
चांदी के पुरस्कार
अश्व पालकों को प्रोत्साहित करने तथा मेले के सरंक्षण एवं संवर्धन हेतु पृथ्वीसिंह कोलू द्वारा संपूर्ण अश्व प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ अश्व हेतु विजेताओं जिसमें प्रथम विजेता हंसदेव मालिक मेघराजसिंह जालौर को एक किलोग्राम चांदी, द्वितीय विजेता दिलजीत मालिक सुमेरसिंह को आधा किलोग्राम चांदी, तृतीय विजेता भरत केशरी जंगी पहलवान को पाव किलोग्राम चांदी का वितरण किया गया।
सम्मान समारोह में गरिमामयी उपस्थिति
ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जोधपुर महाराजा गजसिंह द्वितीय, जसोल रावल साहब किशन सिंह, जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष भरत भाई मोदी, कर्नल शम्भू सिंह देवड़ा, कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल, जीवराजसिंह कोलू, अखिल भारतीय मारवाड़ी अश्व संस्था, जोधपुर के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी और उनकी टीम ने किया।
उत्कृष्ट आयोजन व्यवस्थाएं
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल और श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान, तिलवाड़ा ने विशेष व्यवस्थाएं कीं। इनमें डोम एरिना, मंच, माइक, जनरेटर लाइटिंग, भोजन-पानी आदि की उत्तम व्यवस्था रही, जिसकी सभी ने सराहना की।
तिलवाड़ा पशु मेले में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ अश्व प्रतियोगिता ने परंपरा, पहचान और प्रगति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। जोधपुर महाराजा साहब एवं जसोल रावल साहब के साथ-साथ स्थानीय जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों एवं मेलार्थियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की, वहीं स्थानीय संस्थानों की सहभागिता ने आयोजन को सफल और प्रेरणास्पद बना दिया।