समदड़ी पुलिस की अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार
बालोतरा, 3 मार्च 2025: बालोतरा जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, समदड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध बजरी से भरा एक डंपर और एक एस्कॉर्ट वाहन भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बालोतरा हरी शंकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरवा सुकड़ी नदी में अवैध बजरी खनन हो रहा है। इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बालोतरा गोपाल सिंह भाटी और एएसपी सिवाना नीरज शर्मा के निर्देशन में समदड़ी थाना प्रभारी अमराराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मजल तिराहा से सुकड़ी नदी बरवा तक नाकाबंदी की। इस दौरान, उन्होंने एक डंपर और एक स्विफ्ट कार को रोका। डंपर में अवैध बजरी भरी हुई थी, जबकि स्विफ्ट कार एस्कॉर्ट वाहन के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी। पुलिस ने डंपर चालक चेतनराम, कार चालक मोहम्मद याकूब, श्याम सिंह और इंसाफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने डंपर (आरजे 19 जीजे 5476) और स्विफ्ट कार (आरजे 19 सीजे 3722) को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।