राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए ‘वाणी उत्सव’ का आयोजन
मारवाड़ की विलुप्त होती वीणा भजन परंपरा को पुनर्जीवित करने की पहल
shinetoday बाड़मेर: राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोक संगीत परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान और रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा ‘वाणी उत्सव’ का आयोजन 29 और 30 मार्च को किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन की आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है।
पुरस्कार और मंच मिलेगा लोक कलाकारों को
उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार के तहत लाखों रुपए के पुरस्कार और वाद्य यंत्र भेंट किए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की सदियों पुरानी वीणा भजन गायन परंपरा को संरक्षित करना और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है।
संस्कृति बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
फाउंडेशन की निदेशक डॉ. रूमा देवी ने बताया कि मारवाड़ की वीणा भजन गायन परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है, लेकिन बदलते समय और आधुनिकता के प्रभाव के कारण यह लुप्त होने के कगार पर है। युवा धीरे-धीरे पारंपरिक संगीत से विमुख हो रहे हैं, जिससे इस समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अस्तित्व संकट में आ गया है। ‘वाणी उत्सव’ का मुख्य उद्देश्य इस परंपरा को पुनर्जीवित करना और इसे युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है।
दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार: लोक कलाकारों के लिए प्रतिष्ठा का प्रतीक
यह पुरस्कार राजस्थान के प्रसिद्ध वीणा भजन कलाकार दान सिंह जी की स्मृति में स्थापित किया गया है। उन्होंने अपनी संगीत यात्रा मात्र 15 वर्ष की उम्र में शुरू की और लगभग 85 वर्ष तक भक्ति और अध्यात्म से ओत-प्रोत गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी इस अविस्मरणीय विरासत को संजोने के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है।
युवा भजनी महोत्सव बनेगा विशेष आकर्षण
संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि इस वर्ष वाणी उत्सव के साथ ‘युवा भजनी महोत्सव’ का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत युवा गायक कलाकार प्रमुख पर्यटन स्थलों पर वाणी गायन करेंगे, जिससे न केवल इस परंपरा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय और पर्यटकों को भी राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
यहां करें आवेदनमारवाड़ के भजन सम्राट दान सिंह जी की स्मृति में आयोजित इस पुरस्कार समारोह और वाणी उत्सव में भाग लेने के लिए इच्छुक कलाकार रूमा देवी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.rumadevifoundation.org पर जाकर गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मोबाइल, कंप्यूटर या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया:
प्राप्त आवेदनों की समीक्षा चयन समिति द्वारा की जाएगी, जिसके बाद योग्य कलाकारों की घोषणा की जाएगी।
राजस्थान की इस अनमोल सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बनने और वाणी उत्सव में भाग लेने के लिए जल्द आवेदन करें!