जालोर: पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज से तीन दिवसीय जालोर महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। सुबह 9 बजे बागोड़ा रोड स्थित हनुमानशाला स्कूल से शोभायात्रा रवाना हुई, जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ महोत्सव का ध्वज लहराते युवक, हाथी, घोड़े, ऊंट और कलशधारी बालिकाएं शामिल थीं। शोभायात्रा में राजस्थानी गैर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
शोभायात्रा जिला स्टेडियम पहुंची, जहां मुख्य अतिथि विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, डॉ. प्रदीप के गवांडे एवं एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने जालोर महोत्सव का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद नटराज मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्टेडियम एवं कॉलेज ग्राउंड में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
महोत्सव के समन्वयक रतन सुथार ने बताया कि जालोर महोत्सव को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि शाम 5.30 बजे साफा बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न गांवों के प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रात को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
इस अवसर पर एडीएम राजेश मेवाडा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, एएसपी मोटाराम, डीएसपी गौतम जैन, नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, प्रतिपक्ष नेता बसंत सुथार, मंगलाराम सांखला, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, हितेश प्रजापत, जबराराम, नारायण भट एवं भीखाराम सहित बड़ी संख्या में जालोर के लोग मौजूद रहे।
जालोर महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 3 दिनों तक चलेगा, जिसमें स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।