बिराई, बावड़ी (जोधपुर): बिराई क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित 'चतुर्थ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाओं के सम्मान समारोह एवं शिक्षा जागृति सम्मेलन' में पूर्व मंत्री सुनील परिहार ने प्रमुख अतिथियों के बीच कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह का आयोजन श्री सैनिक क्षत्रिय माली युवा संगठन 22 खेड़ा बिराई क्षेत्र बावड़ी द्वारा किया गया।
समारोह की विशेषताएँ:
समारोह में शिक्षा एवं युवाओं के उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और प्रतिभाओं को उनके प्रयासों एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र जी गहलोत, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रेमचंद सांखला, RJS शिवांगी सोलंकी, वरिष्ठ अधिकारी विशनाराम देवड़ा, उदयपुर वाटी युवा नेता संदीप जी सैनी, वरिष्ठ समाजसेवी कालूराम सोलंकी सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने आयोजन को चार चाँद लगा दिए।
पूर्व मंत्री सुनील परिहार का संबोधन:
पूर्व मंत्री ने संबोधन में कहा, "शिक्षा ही समाज का आधार है। आज यहाँ उपस्थित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ एवं अन्य युवाओं में देश का उज्जवल भविष्य देखने को मिल रहा है। हमें इन युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनके हुनर को निखारने का प्रयास करना चाहिए।" उनका यह संदेश न केवल विद्यार्थियों में प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि उपस्थित वरिष्ठजन एवं समाजसेवकों ने भी इस विचार की पूर्ण सराहना की।
सम्मेलन का उद्देश्य:
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य न केवल छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाना था, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने एवं युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना भी था। समारोह में हुई वार्ताओं में आधुनिक शिक्षा प्रणाली, तकनीकी उन्नति एवं रोजगार सृजन के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
आगामी दिशा:
आयोजकों ने कहा कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहयोग मिल सके। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। समारोह की सफलता एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को नयी दिशा प्रदान की है। बिराई क्षेत्र के युवा एवं विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं लगन देखकर क्षेत्र के विकास की संभावनाएं उज्ज्वल प्रतीत होती हैं।