धार्मिक पर्वों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
बालोतरा, 11 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट सुशील कुमार यादव ने एक आदेश जारी कर 13 फरवरी को शब-ए-बारात, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धूलण्डी, 30 मार्च को चेटीचण्ड एवं 31 मार्च को ईदुलफितर के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 16 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार 13 फरवरी को शब-ए-बारात, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धूलण्डी, 30 मार्च को चेटीचण्ड एवं 31 मार्च को ईदुलफितर के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील मुख्यालय सिवाना, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील मुख्यालय सिणधरी, उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील मुख्यालय बायतु, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील मुख्यालय बायतु का शेष क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को तहसील मुख्यालय पचपदरा और तहसील पचपदरा का शेष क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट गिड़ा को तहसील गिड़ा का संपूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील सिवाना का शेष क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी को तहसील समदड़ी का संपूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील सिणधरी का शेष क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कल्याणपुर को तहसील कल्याणपुर का संपूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार तहसील कार्यालय पाटोदी को तहसील मुख्यालय पाटोदी क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुशील कुमार यादव ने बताया कि सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट पर्वों के दौरान क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करेंगे। सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था व निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बालोतरा होंगे।