शाइन टुडे @सिवाना न्यूज/ 8 फरवरी। हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता गोपाल देसाई ने सिवाना स्थित सुप्रसिद्ध चमत्कारी अजनेश्वर हनुमान दादा के दर्शन लाभ प्राप्त किए। इस अवसर पर मंदिर पुजारी एवं हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सेन के सानिध्य में फिल्म अभिनेता गोपाल देसाई ने अजनेश्वर हनुमान दादा की विशेष पूजा अर्चना करके देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की।
इसी अवसर पर अपनी आगामी हिन्दी फिल्म 'एकलो रबारी' का पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन पर वरिष्ठ समाजसेवी बाबर भाई देवासी, फिल्म प्रोड्यूसर दिलीप भाई, कुंवर नरेन्द्र सिंह गोलीयां, कैलाश विश्नोई, जेपी भाटी, फिरोज खान, आयुष मण्डा एवं हनुमान उपासक स्वामी अजय राज सेन उपस्थित थे।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता गोपाल देसाई ने अपने प्रिय मित्र दिलीप बागरेचा, बाबर भाई देवासी व कुंवर नरेन्द्र सिंह गोलीयां से एक औपचारिक भेंटवार्ता में बताया कि यह फिल्म हिन्दुस्तान की आन बान और राजस्थान की शान लाल पगड़ी पशु पालन करने वाले व पशु प्रेमी देवासी समाज पर आधारित एक सामाजिक फिल्म है। इस फिल्म के माध्यम से समाज के युवाओं को एक सुदृढ़ संदेश दिया गया है कि जीवन एक संघर्ष है, इसे हिम्मत से इंसान आसान बना देता है, वहीं सहज जिंदगी जी पाता है।