विधायक हमीरसिंह भायल ने विभिन्न मंदिरों में की पूजा-अर्चना, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद
शाइन टुडे @सिवाना न्यूज। क्षेत्रीय विधायक हमीर सिंह भायल ने आज सिवाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की और साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक भायल ने पहाड़ेश्वर महादेव मंदिर लूदराडा, शुक्लेश्वर महादेव मंदिर रमणिया, स्वांगिया माता मंदिर भूडवा जी, भटियाणी मंदिर चाड़ों की ढाणी, घांची समाज महादेव मंदिर बालोतरा और घेरालिया महादेव मंदिर पादरू सहित कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से संवाद किया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में हो रहे धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विधायक भायल ने धार्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये संस्कार और संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं तथा समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।