सिवाना। पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री हरी शंकर के निर्देशानुसार, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिवाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने थाना क्षेत्र में दर्ज प्रकरणों व एससी/एसटी एक्ट के मामले में वांछित अपराधी वाजिद अली को गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस वृत्त सिवाना के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।
घटना का विवरण:
दिनांक 5 फरवरी 2025 को पीड़ित ने थाना सिवाना में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2), 127(4), 64(2)(m), 65(1) बी.एन.एस. और एससी/एसटी एक्ट की धाराएं 3(1)(w)(ii) व 3(2)(v) जोड़ी गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिवाना के अधिकारी जांच में जुट गए।
पुलिस कार्यवाही:
विवेचना के दौरान गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाजिद अली को चिन्हित स्थान से दस्तयाब कर लिया। गहन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर उसे विधि अनुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।