गिव अप अभियान के तहत जिले में अब तक 1125 परिवारों के 4849 सदस्यों के हटाये गए नाम
28 फरवरी तक नाम नहीं हटाने वाले अपात्रों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
बालोतरा, 11 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गिव अप अभियान में अब सक्षम लोग स्वेच्छा से अपने नाम हटवाने के लिए आगे आ रहे हैं। योजना का लाभ पात्र और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से खाद्य विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में अब तक 1125 परिवारों ने स्वेच्छा से योजना से नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। इन परिवारों के कुल 4849 सदस्यों के नाम योजना से पृथक कर दिये गये हैं। अभियान की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है। गिव अप अभियान के दौरान कुछ अपात्र परिवार होते हुए भी अभी तक स्वेच्छा से नाम हटाने का आवेदन प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। ऐसे 20 परिवारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया कि आप इस संबंध में तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध नियमानुसार करवाई की जाएगी।
इनको हटाने होंगे अपने नाम
गिव-अप अभियान में ऐसे व्यक्तियों या परिवारों को शामिल किया गया है जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं। इनमें आयकरदाता, चार पहिया वाहन धारक (1) वाणिज्यिक वाहन को छोड़कर), सरकारी कर्मचारी, और अन्य आर्थिक रूप से सशक्त व्यक्ति शामिल हैं। यदि ये सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से योजना से नाम नहीं हटवाते, तो विभाग सघन जांच अभियान चलाकर उनका नाम हटा देगा। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों द्वारा उठाए गए खाद्यान्न की बाजार दर से वसूली की जाएगी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी होगी।
उचित मूल्य दुकानदार से ले सकते हैं निःशुल्क फॉर्म
नाम हटाने के लिए संबंधित व्यक्ति उपखंड अधिकारी कार्यालय, जिला रसद अधिकारी कार्यालय या अपने क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य दुकान पर जाकर निःशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।