राखी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न।
शाइन टुडे@राखी/सिवाना न्यूज, 22 फरवरी। ग्राम पंचायत राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को भव्य वार्षिकोत्सव, विदाई एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खीमाराम सोलंकी सुपुत्र स्व. जीवाराम सोलंकी रहे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर भामाशाह जसराज सिंघवी, समाजसेवी मानसिंह चौहान, शिक्षाविद् पन्नेसिंह शेखावत, पूर्व प्रधानाचार्य नारायणराम गर्ग, सरपंच प्रतिनिधि जुंजाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य टीकमचंद सोनी, भामाशाह रुपाराम सोलंकी, राजेंद्रसिंह राठौड़, गणपतसिंह राठौड़, रमजानखान और सायरखान रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश खलदानिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वर्षभर की शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक महेंद्रकुमार बामणिया एवं पंचायत शिक्षक भेराराम प्रजापत ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के लिए पारितोषिक और नाश्ते की व्यवस्था भामाशाह खीमाराम सोलंकी ने की, जबकि निःशुल्क वीडियोग्राफी की व्यवस्था भामाशाह धर्मेंद्र कुमार प्रजापत ने की।
इस सत्र में कक्षा 12 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भामाशाह टीकमचंद सोनी द्वारा चांदी के सिक्के दैने की घोषणा की गई। भामाशाह सायरखान द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को ₹1500, द्वितीय को ₹1000 और तृतीय स्थान वाले विद्यार्थी को ₹500 नकद देने की घोषणा की गई। अगले वार्षिकोत्सव की संपूर्ण व्यवस्था भामाशाह राजेंद्रसिंह सिंधल राठौड़ द्वारा किए जाने की घोषणा भी की गई।
मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश खलदानिया ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से व्याख्याता लिखमाराम पटेल, गोविंददान चारण, प्रहलादसिंह नरावत, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भगवतसिंह चौहान, बहादुरसिंह, गोकुलसिंह, अचलसिंह, गणेशाराम, महेंद्रकुमार, अनारसिंह, तारा लक्षकार, रतनलाल, जालमसिंह, बाबूलाल देवड़ा, भेराराम प्रजापत, नरेंद्र मलिक सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। और जसवंतसिंह पंवार, मोहनलाल सुथार, दिनेश बिश्नोई, नगाराम सोलंकी, धर्मेंद्र प्रजापत, गीगाराम भील, जीवाराम मेघवाल, धर्मेंद्रसिंह राव, प्रवीणसिंह रावणा, गणपतलाल सहित कई ग्रामीणजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।