आमजन की परिवेदनाओं का हो त्वरित निस्तारण - जिला कलक्टर
सिवाना/बालोतरा, 19 फरवरी। सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मवड़ी में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा बुधवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
रात्रि चौपाल में पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर श्री यादव ने रात्रि चौपाल में प्राप्त 25 से अधिक परिवेदनाओं को धैर्यपूर्वक सुना गया।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण एवं जरूरतमंद को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसको लेकर कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी शिकायतों को रात्रि चौपाल में रखें, ताकि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए इनका आवश्यक त्वरित निस्तारण किया जा सके।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने राशन वितरण, पानी व बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने एवं हटवाने, तारबंदी, किसानों के मुआवजा से संबंधित मामले सहित अन्य समस्याओं की और सभी का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत समेत सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।