विधार्थियों में शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण की आवश्यकता : डॉ. सिद्धार्थ कुमार गौरव
सिवाना/बालोतरा: सिवाना के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडावीडा में वार्षिकोत्सव पूर्व विधार्थी सम्मलेन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. सिद्धार्थ कुमार गौरव कि अध्यक्षता में किया गया .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच श्रीमती लीला गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि समारोह के भामाशाह भेरूसिंह चौहान, राजेश कुमार शर्मा, कैलाश सिंह राजपुरोहित मानव सेवा संस्था रहे. समारोह में विधार्थियों द्वारा राजस्थानी संस्कृति सभ्यता उपलब्धियों ग्रामीण परिवेश आदि पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी.
समारोह में अतिथियों के द्वारा वर्ष प्रयन्त विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहो उत्कृष्ट विधार्थियों, स्काउट में तृतीय सोपान उतीर्ण, इंस्पायर अवार्ड में चयनित, टेबलेट वितरण में चयनित, खेलकूद में अग्रणी खिलाडियों, यूथ क्लब के सक्रीय विधार्थियों आदि को सम्मानित किया गया . इस वर्ष शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं सामुदायिक गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रारम्भिक शिक्षा में श्रीमती आरती प्रजापत रा उ प्रा वि थानमाता हिंगलाज तथा माध्यमिक शिक्षा में श्री किशोरदास रामावत वरिष्ठ अध्यापक को दिया गया .समारोह को संबोधित करते हुए कैलाश सिंह राजपुरोहित ने कहा कि विधार्थियों के सर्वागिण विकास के लिए नियमित विद्यालय भेजे |तथा विद्यालय के विकास में अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करे. समारोह के अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ कुमार गौरव ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण की आवश्यकता है. आज के युग में विधार्थियों सोशल मीडिया के दुरूपयोग की वजह से अपनी राह भटक जाते है. जिससे परिवार जनों को आर्थिक जोखिम के साथ सामाजिक, मानसिक समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए विधार्थियों को वर्तमान में चाहिए कि वे अपने चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दे .कार्यक्रम संचालन श्री भूपेश श्रीमाली ने किया. कार्यकम में एसएमसी उपाध्यक्ष श्री दौलसिंह के साथ समस्त ग्रामीण एव विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।