बालोतरा के बालू दवे को बागेश्वरधाम कन्या विवाह समारोह में मिला विशेष निमंत्रण
शाइन टुडे @ बालोतरा न्यूज:। बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आशीर्वाद से होने वाले भव्य 251 कन्याओं के विवाह समारोह में बालोतरा निवासी बालू दवे और उनका परिवार विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं।
बागेश्वरधाम कार्यालय से स्वयं सेवक ने बालू दवे को फोन कर गुरुजी का संदेश दिया और उन्हें पूरे परिवार सहित इस शुभ आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और ऑडियो कॉल भी सुर्खियों में बना हुआ है।
गुरु दीक्षा के बाद पहली बार आयोजन में होंगे शामिल
बालू दवे और उनका परिवार बागेश्वरधाम के प्रति अटूट आस्था रखते हैं। गुरु दीक्षा लेने के बाद यह पहला अवसर है जब उन्हें इस बड़े आयोजन में आमंत्रित किया गया है। इस निमंत्रण से उनके परिवार और अनुयायियों में हर्ष की लहर है।
251 कन्याओं का भव्य विवाह समारोह
बागेश्वरधाम में 26 फरवरी को 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। यह आयोजन सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था का एक भव्य उदाहरण होगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल होंगे।
बालू दवे ने इस निमंत्रण को अपने लिए गुरु कृपा का विशेष आशीर्वाद बताया और कहा कि वे पूरे परिवार सहित इस शुभ आयोजन में सम्मिलित होंगे।