स्थानीय संघ सिणधरी से भरत, महेश, हितेष, गोविंद और निर्मला सहित कुल 5 बालचरों का चयन,राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े इन बालचरों को जगतपुरा जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में राज्य पुरस्कार से करेंगे सम्मानित।
बाड़मेर/सिणधरी। राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड का राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार सम्मान समारोह स्टेट ट्रेनिंग सेंटर जगतपुरा जयपुर में 20 से 23 फरवरी को आयोजित होगा। जिसमें सत्र 2024-25 में सफलतापूर्वक राज्य पुरस्कार की योग्यता हासिल करने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राजस्थान के राज्यपाल श्रीमान हरिभाऊ बागड़े अपने कर कमलों से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
सीओ स्काउट बाड़मेर योगेंद्रसिंह ने बताया कि इस समारोह में बाड़मेर जिले से कुल 7 बालचरों का चयन हुआ है जिसमें 4 स्काउट 1 गाइड 1 रोवर एवम 1 रेंजर शामिल है। इन्हें स्टेट ट्रेनिंग सेंटर जगतपुरा जयपुर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े अपने कर कमलों से राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
राठौड़ ने बताया कि ये बालचर जिले से चालू सत्र में राज्य पुरस्कार उत्तीर्ण करने वाले सभी बालचरों की ओर से समारोह में बालोतरा-बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले से अच्छी संख्या में स्काउट गाइड रोवर रेंजर सक्रिय रूप से गतिविधियों में हिस्सा लेकर समाजसेवा, राष्ट्रसेवा, प्रकृति संरक्षण, जन जागरूकता में अपना योगदान दे रहे है साथ ही स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुण सतत रूप से सीखते हुए गुणात्मक अभिवृद्धि करते है। वे कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते का माद्दा बनाये रखते है तब जाकर राज्य पुरस्कार प्राप्त करने में सफल होते है।
इस अवसर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिणधरी स्थानीय संघ सचिव दूदाराम चौधरी ने बताया कि जिले से चयनित कुल 7 बालचरों में से 4 स्काउट्स व 1 गाइड समेत कुल 5 बालचरों का चयन अकेले स्थानीय संघ सिणधरी से हुआ है जो समारोह में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। चौधरी ने बताया कि यह वाकई प्रसन्नता का विषय है कि इस भव्य व गौरवान्वित करने वाले समारोह में जिले से चयनित होने वालों में स्काउट सेक्शन से स्वामी विवेकानंद ओपन स्काउट ट्रूप सिणधरी से हितेष व गोविंद सिंह गादेसरा, राउमावि खेताजी की ढाणी से भरत कुमार व महेश कुमार, गाइड सेक्शन में मीरा बाई ओपन गाइड कंपनी सिणधरी से निर्मला कुमारी कमठाई तथा रोवर सेक्शन में उजास ओपन रोवर क्रू बाड़मेर से ललित कुमार व रेंजर सेक्शन से उजास ग्रामीण रेंजर टीम बाड़मेर से कमला चयनित होकर जिला स्काउट प्रभारी भेराराम चौधरी राउमावि दाखा व जिला गाइड प्रभारी रेखा लटाला राउमावि खेताजी की ढाणी के नेतृत्व में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यपाल महोदय के हाथों सम्मानित होने जा रहे है।
इन बालचरों के चयन पर जिले भर के स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों, गुरुजनों, अभिभावकों एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर आदि सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।