सिवाना/बालोतरा: स्थानीय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 7 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर मारपीट, छेड़छाड़ और नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप हैं।
पुलिस अधीक्षक, बालोतरा हरी शंकर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
दिनांक 22.03.2024 को एक महिला ने थाना सिवाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18.03.2024 को वह अपने घर पर खाना बना रही थी, तभी भटाराम, नेमाराम, हसीया, सविया, गोबाराम, रामाराम, भीमाराम, व हिराराम शराब के नशे में धुत होकर, हाथों में हथियार लेकर घर में घुसे और मारपीट करने लगे। उन्होंने प्रार्थीया की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की और उसकी लज्जा भंग की।
पुलिस कार्यवाही:
रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, पुलिस टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहयोग एवं परंपरागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी गईं। आरोपियों के फरार होने पर, पुलिस अधीक्षक बालोतरा ने प्रत्येक पर 2000-2000 रुपए का इनाम घोषित किया।
पुलिस टीम ने तकनीकी व परंपरागत पुलिसिंग से इनामी अपराधी भटाराम, सवाराम, गोबरराम उर्फ गोबाराम, रामलाल उर्फ रामाराम, हंसाराम, भीमाराम व नेमाराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।