बालोतरा, 12 फरवरी। पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.7 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सिवाना थाना पुलिस ने की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एमडी और परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक बालोतरा हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सिवाना थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को संदिग्ध पाकर रोका। कार में सवार दो लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से 6.7 ग्राम एमडी बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान कमे खां और भौमि चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी एमडी कहां से लाए थे और किसे बेचने वाले थे।
यह गिरफ्तारी नशे के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी सफलता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई : 11 फरवरी 2025 को सिवाना थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोका। कार में सवार दो लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से 6.7 ग्राम एमडी बरामद हुई।
आरोपी: कमे खां पुत्र मुबिन खां जाति मुसलमान निवासी केशरपुरा पुलिस थाना पचपदरा और भौमि चौधरी पुत्री अमराराम जाति जाट निवासी डउकियो का तला पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा।
जब्ती: 6.7 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी और परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार नंबर यूपी 81 एएक्स 1786।
पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी एमडी कहां से लाए थे और किसे बेचने वाले थे।
बालोतरा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई गिरफ्तारियां हुई हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।