भजनलाल सरकार आमजन के प्रति संवेदनशील, करंट से मौत पर मृतक के परिवार को 5 लाख की सहायता
सिवाना/सिणधरी शाइन टुडे: राजस्थान सरकार आमजन के हितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित राहत प्रदान कर रही है। इसी क्रम में, सिणधरी क्षेत्र के ग्राम सेवरों की ढाणी, समदड़ो का तला (होड़ू) निवासी चुन्नीलाल की विद्युत करंट से हुई आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी गई।
आज सिणधरी डाक बंगला में आयोजित कार्यक्रम में मृतक की पत्नी श्रीमती मनीषा को 5 लाख रुपए का सहायता चेक सौंपा गया। इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राजस्थान सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है और आमजन की सहायता के लिए तत्पर रहती है।
सरकार की तत्परता से मिला त्वरित लाभ
राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायता राशि जारी की। विधायक भायल ने कहा कि सरकार प्रत्येक जरूरतमंद को सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की घटनाओं में पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत दी जा रही है।
स्थानीय लोग रहे मौजूद
इस मौके पर स्थानीय सहायक अभियंता रणछोड़ दास, जबरसिंह महेचा, केशराराम डूडी, झुंझाराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने सरकार द्वारा दी गई इस सहायता राशि को राहत प्रदान करने वाला कदम बताया और सरकार की संवेदनशीलता की सराहना की।
___