बालोतरा, 13 फरवरी। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार उपखण्ड क्षेत्र सिवाना में 17 फरवरी, सोमवार को प्रातः 10.30 बजे उपखण्ड कार्यालय के सभागार में एन.एच.-325 से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिह खंगारोत ने बताया कि शिविर में एन.एच.-325 के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि अवाप्त भूमि के सभी हितबद्ध खातेदार एवं काश्तकार शिविर में एन.एच. 325 से संबंधित किसी भी हितबद्ध खातेदार का मुआवजा, भुगतान या अन्य कोई समस्या के संबंध में अपना स्पष्ट अभिमत रख सकता है। तथा किसी भी खातेदार को भुगतान नही हुआ है तो वह अपनी-अपनी पत्रावली तैयार कर उपखण्ड कार्यालय सिवाना में जमा करवा सकते है। ताकि समय पर भुगतान से वंचित हितबद्ध काश्तकारों की पत्रावली की नियमानुसार जांच कर मुआवजा / भूगतान समय पर संबंधित काश्तकार के खाते में जमा किया जा सके। अगर इस सूचना के बाद भी काश्तकारों के द्वारा पत्रावली इस कार्यालय में समय पर जमा नही कराई जाती है तो भुगतान राशि सक्षम न्यायालय में जमा करवा दी जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी हितबद्ध पक्षकारों की रहेगी।
-0-