सड़ला नाडाधाम में 26 फरवरी को 9वां वार्षिक महोत्सव
समदड़ी (बालोतरा) शाइन टुडे न्यूज़: समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती सड़ला नाडा धाम लालाना पर सुभद्रा माता व मामाजी महाराज के मंदिर पर मूर्ति प्रतिष्ठा का 9वां वार्षिक महोत्सव 26 फरवरी को उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सड़ला नाडा धाम के गादीपति व निंबेश्वर हाथीबंद महादेव मठ खारवा जेठंतरी के मठाधिपति महंत भुवनेश्वरपुरी महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे महंत महाराज के शिष्य जगनचेतन मेहराराम चौधरी ने बताया कि सुभद्रा माता व योगीराज शूरवीर डूंगरसिंह एवं शैतानसिंह मामाजी महाराज का मंदिर सड़लानाडाधाम पर मूर्ति प्रतिष्ठा के 9वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रम पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत
संपादित होंगे। उन्होंने बताया कि वार्षिक महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने तथा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में भक्त भाविक जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बरसी महोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।