वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा व उमड़ा राष्ट्रभक्ति का ज्वार
शाइन टुडे/सिवाना न्यूज
सिवाना कस्बे में स्थित विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना में आयोजित वार्षिकोत्सव 2025 "राष्ट्र वन्दना " कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा के जिला सचिव भगवतदान रतनू ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी देशभक्त व राष्ट्रसेवक बने इस हेतु शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है । विद्या भारती विद्यालय शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा इन पांच आधारभूत विषयों की भी शिक्षा देते है ताकि बालकों का सर्वांगीण विकास हो सके । आज विद्या भारती विद्यालयों से निकले बालक कई ऊंचे एवं जिम्मेदार पदों पर आसीन होकर देश व समाज की सेवा कर रहे है । संस्कार युक्त शिक्षा से ही राष्ट्रभक्त बालकों का निर्माण संभव है । आज बालकों में जो कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी हैं वो सभी राष्ट्र भक्ति से से युक्त हम सभी के लिए प्ररेणादायीं हैं ।
आदर्श विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष, भामाशाह व चम्पावाडी ट्रस्ट के अध्यक्ष संघवी वंशराज भंसाली , विशिष्ठ अतिथि उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत , भामाशाह, युवा उद्यमी व युवा भाजपा नेता पहाड़ सिंह कुंडल , खाखरलाई सरपंच देवाराम चौधरी व पूर्व छात्र डॉक्टर दीपक परिहार आदि ने मां भारती , ॐ व मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कक्षा नवम की बालिकाओं ने गीत " रंग रंगीलो म्हारो राजस्थान अथिति आवो विद्या मन्दिर... " में नृत्य गीत के भावों से अतिथियों का स्वागत किया गया। शिशु वाटिका के नौनिहालों ने गौ महिमा.. व महारानी अहिल्याबाई होल्कर का न्याय व सामाजिक समरसता पर आधारित एकांकी ने कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकगणों से खूब तालियां बटोरी । कक्षा दशम की बहिनों का राजस्थान गीत नृत्य गोरबन्ध नखरालो ने उपस्थित मातृ शक्ति को झूमने के लिए विवश कर दिया । अमर शहीद भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव के बलिदान ने उपस्थित अभिभावकों में राष्ट्र भक्ति का ज्वार पैदा किया । विद्यार्थियों ने डम्बल्स योग, सूर्य नमस्कार , नियुद्ध , योगचाप व घोष प्रदर्शन की शानदार प्रस्तुतियां दी । सामूहिक नृत्य राम आएंगे.. व मेरे घर राम आए है ने सभी को राम की भक्ति में आनंदित कर दिया ! कक्षा षष्ठी की बहिनों का राजस्थानी नृत्य गीत प्यारो राजस्थान आदि की प्रस्तुति देकर राजस्थानी संस्कृति को सबके समक्ष रखा । कार्यक्रम में कक्षा चतुर्थी के भैया - बहिनों के नृत्य भारत माता तेरी जय हो ने सभी को भारतमाता की भक्ति में सरोबार कर दिया । कार्यक्रम में हारे होली आई रे होली नृत्य गीत ने उपस्थित जनसमूह को चंग की थाप पर नाचने के प्रेरित किया । राजस्थानी गैर नृत्य व ढोल नृत्य ने रंगों के पर्व होली व सांस्कृतिक मेलों का वातावरण बना दिया व दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया ।
इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष संघवी वंशराज भंसाली ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है शिक्षा के साथ साथ खान - पान व खेलों का भी बहुत महत्व है! उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्र भक्ति व आध्यात्मिक से परिपूर्ण कार्यक्रम अन्य विद्यालयों में बहुत कम देखने को मिलते है उन्होंने कहा कि मै भैया - बहिनों के कार्यक्रम देखकर अभिभूत हूं विद्यालयों में ऐसे राष्ट्र भक्ति से युक्त ओत-प्रोत कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते है ।
विशिष्ठ अतिथि भामाशाह व युवा उद्यमी ने पहाड़ सिंह कुण्डल कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ साथ संस्कारों का भी बहुत महत्व है । परिवार व विद्यालय को बालकों के संस्कारों के प्रति सजग रहना होगा । उन्होंने बालको को अच्छे राष्ट्र भक्त नागरिक बन कर राष्ट्र सेवा की सीख दी ।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि खाखरलाई सरपंच देवाराम चौधरी व पूर्व छात्र डॉक्टर दीपक परिहार आदि ने भी विचार व्यक्त किए ।
सेवा निधि में श्रेठ योगदान के लिए भैया तरुण सिंह परमार , ललित माली , विवान कुमार , खुशाल कुमार व प्रवीण सिंह को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार व पारी प्रभारी मूलचन्द कटारिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत कराया ।
यह रहे मौजूद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिवाना के खंड संघ चालक कालूराम जांगिड, खण्ड कार्यवाह गौतम सिंह राजपुरोहित , नगर कार्यवाह सुरेश कुमार जांगिड़ ,जिला सम्पर्क प्रमुख द्वारिका प्रसाद सोनी , समाज कल्याण छात्रावास अधीक्षक शंकरलाल गर्ग , भाजपा युवा नेता भगवत सिंह भायल , पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेता सोहन सिंह भायल , विद्यालय समिति के संरक्षक जीवराज वर्मा, अध्यक्ष अमीचंद सोलंकी, , व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी , सह व्यवस्थापक देवाराम चौधरी , कोष प्रमुख खंगारराम बोस , सम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भायल , जीवाराम माली , , जवाहर सिंह राजपुरोहित, भामाशाह दलपतसिंह खाखरलाई , भामाशाह नरपतसिंह राजपुरोहित , मूलाराम चौधरी , गोपाल सिंह राजपुरोहित , अनोप सिंह भायल, समिति सदस्या मंजू प्रजापत सहित अभिभावक, पूर्व छात्र मातृ शक्ति व प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष अमीचन्द ने आभार प्रकट किया एवं मंच का संचालन कृतिका सोनी, यशवी निरल व शुभम सोनी ने किया ।
भामाशाहो ने विद्यालय विकास के लिए की खुले हृदय से घोषणा
भामाशाह संघवी वंशराज ने 151000 रुपये , दलपतसिंह खाखरलाई ने फर्नीचर हेतु 51000 रुपये , पहाड़सिंह कुण्डल 51000 रुपये , देवाराम चौधरी ने फर्नीचर हेतु 51000 रुपये , अमीचन्द सोलंकी ने 25000 रुपये , नरपतसिंह राजपुरोहित ने 21000 रुपये , पूर्व छात्र राणाराम सेन ने 17000 रुपये , नरपत कुमार चौधरी ने 15000 रुपये , पूर्व छात्र बाबूलाल चौधरी ने 11000 रुपये , थानसिंह जी राजपुरोहित 11000 रुपये , सुजाराम देवासी 11000 रुपये , नरपतसिंह भायल मवड़ी 9000 रुपये मूलाराम चौधरी 5100 रुपये , सतीश सोनी 3100 रुपये व देवाराम चौधरी 3100 रुपये की विद्यालय में सहयोग की घोषणा की ।