बाड़मेर: थाना सिवाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12.50 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा से जुड़े मामले में वांछित आरोपी अमृतलाल उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक बालोतरा हरी शंकर ने दी जानकारी:
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी व पुलिस उप अधीक्षक सिवाना नीरज शर्मा के निर्देशन में थाना सिवाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
घटना का विवरण
दिनांक 14 अप्रैल 2024 को पुलिस टीम ने सरहद सृणिया में नाकाबंदी के दौरान तीन स्कॉर्पियो गाड़ियों से भारी मात्रा में डोडा चूरा (कुल 1250 किलोग्राम) बरामद किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी अमृतलाल उर्फ राहुल फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कार्रवाई एवं जांच
गिरफ्तार आरोपी अमृतलाल ने पूछताछ में बताया कि उसने बरामद डोडा चूरा अशोक गुर्जर से खरीदा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।