भारतमाला/ SH 66/ NH 325 के अंतर्गत अवाप्त भूमि के हितबद्ध मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाएं
सिवाना। उपखंड क्षेत्र सिवाना में भारतमाला/राज्य राजमार्ग एसएच 66/राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के अंतर्गत अवाप्त भूमि के हितबद्ध खातेदारों के लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन खातेदारों को अब तक मुआवजा भुगतान नहीं हुआ है, वे अपनी आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द उपखंड कार्यालय सिवाना में जमा कराएं। इससे संबंधित खातेदारों की पात्रता जांच के बाद उनके खाते में मुआवजा राशि स्थानांतरित की जा सकेगी। उपखंड कार्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि इस सूचना के बावजूद हितबद्ध खातेदार अपनी पत्रावली समय पर जमा नहीं कराते हैं, तो उनकी भुगतान प्रक्रिया परियोजना निदेशक के कार्यालय में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
सिवाना अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत ने सभी हितबद्ध खातेदारों से अनुरोध है करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेज जमा कर अपने भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करवाएं।