राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित
बालोतरा, 18 जनवरी। शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा में राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए मॉडल व कार्यशाला का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर विशाल सक्सेना मॉडल केरियर सेन्टर जयपुर ने बताया कि आई.टी.आई में प्रशिक्षण उच्च श्रेणी का दिया जा रहा है। यह बालोतरा का भविष्य है। प्रभारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बालोतरा मनोहर परिहार को इसके लिए अतिथियों द्वारा बधाई दी गई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वॉलीबाल, बैडमिटन, 100 मीटर दौड, लम्बी कूद में छात्र/छात्राओं द्वारा भाग लिय गया।
संस्थान द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र दिये गये। इस दौरान संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी मोहन लाल, वरिष्ठ सहायक दानाराम, कनिष्ठ अनुदेशक किशोर सिंह, कनिष्क अनुदेशिका किर्ती गुप्ता, परमेश्वरी, पेरीका चौधरी, अर्जुन राम, कैलाश, मूलाराम, वेदरतन आर्य, जबर सिंह, भरत पंवार, बहादुर सिंह, किशोर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रणजीत सिंह, कुम्पाराम, सुरेश कुमार, राजेश पांचल, अनिल दास एवं सोहनलाल अतिथि अनुदेशक ने भाग लिया। मंच संचालन विक्रम सिंह द्वारा किया गया।