श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में 700 विद्यार्थियों ने लिया दर्शन लाभ
जसोल/बालोतरा:
जसोल (जसोलधाम)राणी भटियाणी मंदिर संस्थान पर राजकीय जनजाति बालक आश्रम, उदयपुर संभाग के विभिन्न छात्रावासों के 700 विद्यार्थियों ने सोमवार को पहुंचकर मां जसोल का दर्शन लाभ लिया। जसोलधाम पर आए विद्यार्थियों के साथ इन छात्रावासों के शिक्षकों की टीम भी मौजूद रही। छात्रावासों में फतह, टीमडी, टोकर, सराडा, कोटड़ा, सरेरा, आडिवली, बावलवाडा, ओडा, गोराना, भौराईपाल, झाडोल पुराना, काली भित, भवराना, मालवा का चौरा, झाडोल सराडा, बागपुरा, फलासिया, दैया, करावली, बलिया, बारापाल और लसाडिया जैसे स्थानों के विद्यार्थियों ने शामिल होकर श्री राणीसा भटियाणीसा सहित मंदिर प्रांगण स्थित समस्त मंदिरों का दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान शिक्षक संजय अहारी ने कहा कि हमारा प्रथम बार जसोलधाम आना हुआ है, यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मां जसोल के दर्शन कर हम सभी को आध्यात्म की प्राप्ति हुई। हम सभी मां जसोल से यही प्रार्थना करते है कि हमें अगली बार बहुत ही जल्द जसोलधाम बुलाएं ताकि हम और भी अधिक संख्या में आकर दर्शन लाभ लेकर हमारे जीवन को धन्य कर सकें। साथ ही कहा कि संपूर्ण मंदिर प्रांगण को भक्तों की सुविधार्थ बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। जसोलधाम धर्मशाला में आकर ऐसा लग रहा है, जैसे हम स्वर्ग में आ गए है। साथ ही जसोलधाम भोजनशाला को लेकर उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता का ऐसा उदाहरण हमें कम ही स्थानों पर देखने को मिलता है।
दर्शन लाभ के पश्चात विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जसोलधाम भोजनशाला में अन्नपूर्णा प्रसाद ग्रहण कर सर्व धर्म सद्भाव और सामाजिक समरसता के संदेश को आत्मसात करते हुए सभी ने जसोलधाम के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह यात्रा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव और प्रेरणादायक रही। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस यात्रा से धार्मिक अनुभव प्राप्त किया। साथ ही सामाजिक समरसता का भी महत्व समझा।