जसोलधाम में गुप्त नवरात्रि पर धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ
जसोल:- श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में माघ शुक्ल पक्ष गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ जसोल के असंख्य भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु संकल्प के साथ धार्मिक अनुष्ठान विधिवत रूप से प्रारंभ हुए, जो नवमी तक विधिवत रूप से संचालित होंगे। नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर में भक्तों की उपस्थिति में श्रद्धा और भक्ति भाव से यह अनुष्ठान प्रारंभ हुआ।
श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, खेतलाजी और श्री काला-गौरा भैरूजी के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इसके साथ ही विद्वान पंडितों द्वारा हवन-पूजन भी किया गया, जो पूरे नौ दिवसों तक चलेगा। इस दौरान जसोलधाम भक्ति रस में डूबा रहेगा, जहां श्रद्धालु मां शक्ति की उपासना करेंगे।
सर्व समाज की कन्याओं का किया गया पूजन
गुप्त नवरात्रि के शुभारंभ पर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल द्वारा जसोल ग्राम सर्व समाज की कन्याओं का विशेष पूजन किया गया। कन्या पूजन के माध्यम से कन्याओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया गया। धार्मिक परंपराओं के अनुसार कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन कर उन्हें भोग-प्रसाद एवं उपहार भेंट किए गए।
शास्त्रानुसार गुप्त नवरात्रि में पूजा पाठ करने से रुके हुए कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होती है, इस दौरान 10 महाविद्या काली, तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला की पूजा की जाती है
गुप्त नवरात्रि के इस पावन अवसर पर जसोलधाम में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। पूरे नौ दिवसों तक विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे, जिनमें भजन-कीर्तन, दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, पूजा-अर्चना और प्रसादी वितरण शामिल है। मंदिर संस्थान मां जसोल के असंख्य भक्तों से आव्हान करता है, आप समस्त भक्तगण जसोलधाम पधारकर इस आध्यात्मिक धार्मिक अनुष्ठान का पुण्य लाभ लेवें।