शाइन टुडे @ सिवाना न्यूज: 31 जनवरी 2025: राजस्थान सरकार की एग्रीटेक योजना के तहत सिवाना तहसील के सभी किसानों को डिजिटल पहचान संख्या जारी की जाएगी। इस पहल से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा।
क्या है यह योजना?
इस योजना के तहत किसानों की भूमि और फसलों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसके बाद किसानों को 11 अंकों की एक यूनिक डिजिटल पहचान संख्या जारी की जाएगी जो उनके आधार कार्ड से लिंक होगी।
कब और कहाँ होगा यह कार्यक्रम?
यह कार्यक्रम 5 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित किया जाएगा। किसानों को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर में पहुंचना होगा।
किसानों को क्या लाना होगा?
किसानों को अपने साथ जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और अपनी भूमि की जमाबंदी की प्रति लेकर आना होगा। यदि किसानों का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो उन्हें पहले इसे लिंक करवाना होगा।
इस योजना से किसानों को क्या लाभ होगा?
इस योजना से किसानों को सरकारी योजनाओं जैसे पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना आदि का लाभ सीधे मिल सकेगा। इसके अलावा, किसानों की ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन भी किया जाएगा।
तहसीलदार का आह्वान
तहसीलदार सिवाना, रायचंद देवासी ने सभी किसानों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी डिजिटल पहचान संख्या प्राप्त करें।
सिवाना में किसानों के लिए डिजिटल पहचान संख्या जारी करने का अभियान किसानों के जीवन में एक नई शुरुआत लेकर आया है। इस योजना से किसानों को कई तरह के लाभ मिलेंगे।
#सिवाना #किसान #डिजिटलपहचान #राजस्थानसरकार #एग्रीटेक