सिवाना में मकर संक्रांति पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई पूजा
सिवाना, 15 जनवरी : हिन्दू सनातनी धर्मावलंबियों ने मकर संक्रांति के पर्व को बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया। इस अवसर पर ॲजनेश्वर हनुमान दादा के दरबार में पूजा और अर्चना का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध एडवोकेट जयप्रकाश रामदेव ने विधिपूर्वक हनुमान दादा की पूजा अर्चना की और देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की।
मकर संक्रांति के इस विशेष पर्व पर मंदिर के पुजारी स्वामी अजय राज सेन के साथ पूजा का आयोजन किया गया। ढोल-नगाड़ों और शंखनाद की ध्वनि के साथ महाआरती की गई, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा, श्रीराम वंदना और हनुमान वंदना का पाठ किया।
सभी भक्तों ने भगवान हनुमान को तैल और सिंदूर से श्रृंगारित कर मिठाई, लड्डू और पेड़े का भोग अर्पित किया, और प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में दिनेश राजपुरोहित, एडवोकेट ऊध्धम सिंह काठाडी, नरपत भाई सिणेर, लल्लन भाई रामदेव, पल्लव भाई रामदेव सहित कई भक्तों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में स्वामी अजय राज सेन ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और आयोजन में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया।