Food

ताजा खबर

मंत्री ने ग्राम पंचायत आसोतरा एवं असाडा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की धरातलीय पड़ताल की

पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया ग्राम पंचायत आसोतरा एवं असाडा का औचक निरीक्षण, स्वच्छता को लेकर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दी चेतावनी, सुधार करें अन्यथा होगी कार्रवाई



बालोतरा, 04 जनवरी। शिक्षा मंत्री पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार को ग्राम पंचायत आसोतरा एवं असाडा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की धरातलीय पड़ताल की।

शिक्षा मंत्री पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार को ग्राम पंचायत आसोतरा एवं असाडा का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता को लेकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी सात दिवस में स्वच्छता कार्टून सुधार करें, अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वच्छता को लेकर संवेदनशील है। हमारा प्रयास प्रदेश के सभी गांवों में स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना है। राज्य सरकार आमजन के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें, इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने असाडा स्थित पीएचसी का निरीक्षण कर अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाने हेतु अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें। पीएचसी में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पीएचईडी को लीकेज पाइप लाइन को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण दौरान पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, बालाराम मूढ़, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, विकास अधिकारी हीराराम कालवी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

-0+