अवैध बजरी खनन पर सिवाना- समदड़ी में बड़ी कार्रवाई
बालोतरा: बालोतरा पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर, दो जेसीबी मशीन और एक केम्पर वाहन जब्त किया है। साथ ही, इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीमों ने सिवाना और समदड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर यह कार्रवाई की है।
जिसमें सिवाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो डंपर जब्त किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं समदड़ी पुलिस ने दो जेसीबी मशीन और एक केम्पर वाहन जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने कहा कि अवैध बजरी खनन एक गंभीर अपराध है और पुलिस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाइयां करती रहेगी और अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।