फतेहगढ़ तहसील के निंबा गांव ओंकार सिंह भाटी उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में आर्चरी गेम में हिस्सा लेंगे वह यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली के 2021-22 बैच के स्टूडेंट रहे हैं तथा यहां से वह जोनलवाइज आर्चरी गेम में कई बार भाग ले चुके हैं। इस बार वह बीएन यूनिवर्सिटी उदयपुर की तरफ से नेशनल लेवल पर भाग ले रहै है भाटी 4DBN नेशनल कोर के भी हिस्सा है तथा थार आर्चरी क्लब का संचालन भी करते हैं यह उनके परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व और गौरव का विषय है।