Food

ताजा खबर

हमारी सरकार दलितो, किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान को समर्पित : हमीर सिंह भायल

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम हुआ आयोजित

बालोतरा, 13 दिसंबर। जिला स्तर पर राज्य सरकार के कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सिवाना नगर परिषद के सभागार में किसान सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
किसान सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल एवं मत्स्य विभाग के निदेशिका संचिता विश्नोई ने किया। किसान सम्मेलन में सैकड़ों कृषि व उद्यान में लाभान्वित कृषक तथा कृषि में अध्ययनरत छात्राओं की उपस्थिति रही। 
इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने अपने संबोधन में कहा कि सिवाना संतो एवं वीरों की भूमि है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व पटल पर मजबूत देश बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल के कुशल नेतृत्व में बजट घोषणओं को धरातल पर उतारने का काम किया। जिससें समाज के हर तबके को लाभ मिला है। हमारी सरकार दलितो, किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान को समर्पित है। हमारी कथनी एवं करनी में कोई अंतर नही है, हमने जो कहा करके दिखाया है। राज्य सरकार के इन्ही प्रयासों से आमजन का विश्वास बढा है।
मत्स्य विभाग की निदेशिका संचिता विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि किसान कृषि कार्याे में उन्नत तकनीकों को अपनाकर समृद्ध बनें। राज्य सरकार उन्नत तकनीको को प्रोत्साहन देकर किसानों को सक्षम एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल एवं मत्स्य विभाग के निदेशिका संचिता विश्नोई द्वारा कृषि विभाग की तारबंदी योजना में 223, खेत तलाई में 30, पाइप लाइन योजना में 119, कृषि संयंत्र से 30, डिप संयंत्र से 136, फंवारा संयंत्र से 81 किसानों को लाभान्वित किया गया। साथ ही सोलर पंप योजना में 128, गोर्धन जैविक उर्वरक योजना में 49 की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की गयी। इसी क्रम में 11वीं एवं 12वीं की कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को 15 हजार तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रूपये देने की वित्तीय स्वीकृति जारी की।
 इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत समेत जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी, जन प्रतिनिधी, बड़ी संख्या में महिलाएं एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।