विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार एवं आचार्य चन्दनमल ने भैया- बहिनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश 11 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक मातृ भाषा गौरव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा हैं । राष्ट्र के विकास में भारतीय भाषाओ का बड़ा योगदान व महत्व हैं । सुब्रह्मण्यम भारती अनेक भाषाओं के ज्ञाता थे । इस अवसर पर भैया बहिन व आचार्य उपस्थित रहे ।