जिला मुख्यालय पर राइजिंग राजस्थान समिट का जीवंत प्रसारण
बालोतरा, 09 दिसंबर। जयपुर में सोमवार को प्रारंभ हुए तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का जीवंत प्रसारण बालोतरा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का विधिवत शुभारंभ किया। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के साथ अनेक जाने माने उद्योगपति उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने वक्तव्य से प्रदेश में राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत एम ओ यू करने वाले विभिन्न उद्योगपतियों तथा उद्यमियों का धन्यवाद करने के साथ-साथ राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प दोहाराया। बालोतरा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी बाबूसिंह राजपुरोहित एवं उद्योगपतियों ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सीधा प्रसारण देखा।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने सभी उद्योगपतियो को जिले के विकास में सहयोग एवं नवीन उद्योगों की स्थापना को लेकर कहा कि राज्य सरकार जिले में उद्योगों के विकास एवं उनकी स्थापना को प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार के प्रयासों से जिले में चहुंमुखी विकास होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अभिनव पहल के तहत प्रदेश में अधिकाधिक निवेश सुनिश्चित करने के लिए जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हो रहा है। इसमंे देश-विदेश से निवेशक, उद्यमी एवं कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है। इससे पुर्व जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन भी हो चुका है।
-0-