नवंबर माह का जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित
November 05, 2024
07 नवंबर को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होगा आयोजन. जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होगी आयोजित बालोतरा, 05 नवम्बर। बालोतरा में नवंबर माह का जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि नवंबर माह में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 07 नवंबर को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 14 नवंबर को उपखण्ड स्तर पर तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। उल्लेखनीय हैं कि जन अभियोग निराकरण विभाग में जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावारण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिले में प्रत्येक माह ग्राम, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जाती है।
Tags