राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
बालोतरा-टोंक के अलीगढ़ टोल प्लाजा के पास गत दिनों उन्मादी भीड़ में शामिल अपराधिक तत्वों द्वारा कवरेज के लिए गए पीटीआई के पत्रकार व कैमरामैन पर जानलेवा हमले की निंदनीय घटना पर पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। इस घटना के विरोध में आईएफडबल्यूजे के प्रदेशव्यापी आहवान पर सोमवार को संगठन की बालोतरा जिला इकाई की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव को सौंपा गया। इस दौरान प्रेस क्लब संस्थान बालोतरा के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। पत्रकारों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कवरेज के लिए गये पत्रकारों को निशाना बनाकर उन पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाने के साथ ही कैमरा व माइक छीनकर तोड़ देने व कैमरा जलाने की घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सब कुछ सुनियोजित तरीके से कारित किया गया है। हमले के दौरान उन्मादी भीड़ से घिरे पत्रकारों ने डाॅक्टर किरोड़ीलाल मीना से बचाने की गुहार लगाई गई, तब जाकर उनकी जान बच पाई। जिला कलक्टर को बताया कि देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन आईएफडबल्यूजे की ओर से पिछले लम्बे समय से राजस्थान में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जा रही है। इसके लिए गत सरकार के दौरान दो बार विधानसभा घेराव भी किया जा चुका है, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। लिहाजा आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। पत्रकारों ने इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग की।
इस अवसर पर आईएफडबल्यूजे बालोतरा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह खारवाल व बालोतरा संगठन इकाई अध्यक्ष अनिल वैष्णव, प्रेस क्लब संस्थान अध्यक्ष कुंपाराम पंवार, ओमप्रकाश प्रजापत, चंद्रप्रकाश व्यास, थानाराम माली, रामस्वरूप माली, कांतिलाल ढेलडिया, मयंक अवस्थी सहित पत्रकार मौजूद रहे।