चिकित्सा विभाग की जिले में झोलाछाप के विरुद्ध सघन कार्यवाही
बालोतरा, 25 अक्टूबर। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के द्वारा जिले में झोलाछाप के विरूद्ध रामसीन, मुगड़ा व जेरला में आस्कमिक कार्यवाही की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के द्वारा झोलाछाप के विरूद्ध रामसीन, मुगड़ा व जेरला में आस्कमिक कार्यवाही की गई। जिसमें उनको नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। उक्त टीम में डिप्टी सीएमएचओ उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि जिले में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ झोलाछाप द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले में इस प्रकार की शिकायत मिलने पर झोलाछाप विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि झोलाछाप क्लीनिक पर नहीं जाये व अपने नजदीकी अस्पताल में बतायें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कार्य कर रहा है तो इसकी सूचना चिकित्सा विभाग को करें।