Food

ताजा खबर

प्रखर राजस्थान के तहत ग्राम पंचायत राखी के सीनियर विद्यालय में पीईईओ स्तरीय निपुण मेले का आयोजन।


राखी/सिवाना/समदड़ी: राज्य सरकार के आदेशानुसार 2 अक्टूबर 2024 गुरुवार को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालू, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का वास आदि विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भामाशाह जसराज सिंघवी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक गणपतसिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य टिकमचंद सोनी, भंवरलाल, गौतमचंद, रूपचंद सिंघवी, रमेशकुमार रांका, शिक्षाविद् पन्नेसिंह शेखावत, भंवरसिंह भाटी, जबरसिंह पड़ियार तथा वीरदास संत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह राव ने की। प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के प्रभारी व्याख्याता प्रहलादसिंह नरावत ने बताया कि यह कार्यक्रम 9 सितंबर से शुरू किया गया था। कार्यक्रम में एफ एल एन आधारित थीम के अनुसार बच्चों के शारीरिक विकास, मानसिक व बौद्धिक विकास, सृजनात्मक विकास, भाषायी विकास तथा सामाजिक विकास आधारित पांच प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पांच प्रकार की गतिविधियों की स्टाल लगाई गई तथा बच्चों के स्तर अनुसार कुछ खेल म्यूजिकल चेयर, नींबू दौड़ प्रतियोगिता, निशाना- लगाना व अन्य गतिविधियां कहानी लेखन, निबंध लेखन, पेंटिंग करना, मिट्टी के खिलौने बनाना, खेल-खेल में सीखना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । शिक्षा के मंदिरों के प्रति समर्पित व हमेशा विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर उनका उत्साह वर्धन करने वाले भामाशाह श्रीमान जसराज सिंघवी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में सफलता की परवाह किए बिना उन चीढीयो पर चढ़ते जाना जहां पर अपना अंतिम लक्ष्य हो। अर्थार्त विद्यार्थीयों को हमेशा अपने जीवन में मेहनत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र कुमार बामणिया व पंचायत शिक्षक भेराराम प्रजापत ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य भंवरसिंह राव ने निपुण भारत मिशन के तहत प्रखर राजस्थान कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कार्यक्रम में पधारे हुए सभी महानुभावों, अभिभावकों व व कर्मचारीगण तथा सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद:-व्याख्याता डॉ. मुकेश खलदानिया, लिखमाराम चौधरी, प्रहलादसिंह नरावत, वरिष्ठ अध्यापक महेंद्रकुमार बामणिया, गणेशाराम, गोकुलसिंह, अध्यापक अचलसिंह चौहान,जैताराम प्रजापत, अनारसिंह, बहादुरसिंह, रतनलाल, शारीरिक शिक्षक यशवंतसिंह, बाबूलाल भील, अर्जुनसिंह, भेराराम प्रजापत,जालमसिंह, नरेंद्र मलिक तथा अध्यापिका निर्मला, प्रियंका, कमला चौधरी, तारा लक्षकार व सोमा मीणा आदि कर्मचारी गण अभिभावक गण तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।