Food

ताजा खबर

मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, करीब 50 लाख रूपये की डोडा पोस्त को एम्बुलेंस वाहन से जब्तकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार




ऑपरेशन भौकाल" के दौरान तस्करों के खिलाफ कार्यवाही ,एम्बुलेंस वाहन से 679.655 किलोग्राम डोडा पोस्त (कीमतन करीब 50 लाख रूपये) सहित परिवहन में
प्रयुक्त प्राईवेट एम्बुलेन्स वाहन को किया जब्त, डोडा पोस्त तस्कर आरोपी भोमाराम गिरफ्तार।
बालोतरा:  कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन भौकाल" के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व शिवनारायण आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के निकट सुपरविजन में श्री भंवरलाल उनि. थानाधिकारी बायतु मय पुलिस टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुए प्राइवेट एम्बुलेंस वाहन में 33 काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में भरे कुल 679.655 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जिसकी कुल कीमत 50 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर भोमाराम जाट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस कार्यवाही
ज्ञात रहे कि दिनांक 27.10.2024 को श्री भंवरलाल उनि. थानाधिकारी बायतु मय जाब्ता द्वारा मुखबीर सुचना अनुसार पुलिस थाना बायतु के आगे बैरियर लगाकर नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबन्दी नेशनल हाईवे से जोधपुर की तरफ से आ रही एक एम्बुलेंस वाहन को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो एम्बुलेंस चालक द्वारा नजदीक आने पर पुलिस नाकाबन्दी को देखकर एम्बुलेन्स की बत्ती व सायरन को चालु कर पुलिस जाब्ता को जान से मारने की नियत से बैरिकेट को टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया, बैरियर एम्बुलेन्स के मैन शीशे पर गिरने से शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस जाब्ता द्वारा अपनी सूझबूझ व सजगता से अपना बचाव करते हुए एम्बुलेन्स चालक नाकाबन्दी तोड़कर भागने पर जिसका निरन्तर सरकारी वाहनों से पीछा कर सरहद कोसरिया में एम्बुलेंस को रूकवाया तो एम्बुलेंस में सवार चालक व खलासी एम्बुलेंस को छोड़कर भागने लगे जिस पर चालक भोमाराम पुत्र रूखाराम जाति जाट उम्र 29 साल निवासी जाखड़ो की ढाणी, सनावड़ा पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर को दस्तयाब किया गया तथा दुसरा शक्स अंधेरे एवं घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। एम्बुलेंस में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ होना बताया। एम्बुलेंस में 33 काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में भरे कुल 679.655 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन एम्बुलेंस को बरामद किया जाकर मुलजिम भोमाराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी भोमाराम से गहनतापूर्वक पूछताछ अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में उदाराम कानि. 1203 व अशोक कुमार कानि. 1496 की महत्वपूर्ण भुमिका रही।