जलाशयों की होगी पूजा, जल संरक्षण का देंगे संदेश
बालोतरा, 13 सितंबर l प्रदेश में इस बार मानसूनी बारिश से जलाशयों में जल की अच्छी आवक हुई है। इससे सुख समृद्धि एवं खुशहाली के साथ चहुमुखी विकास होगा। इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जलझूलनी एकादशी के पर्व पर राजस्थान जल महोत्सव -2024 मनाया जाएगा l
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि राजस्थान जल महोत्सव 2024 के तहत शनिवार को जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर जल महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होगे। बालोतरा जिले में जिला स्तरीय राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम सिवाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुशीप में आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि राजस्थान महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत कुशीप के अमृत सरोवर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जल महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर दी गई है। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, काश्तकारों, महिलाओं, आम नागरिको, संस्थाओं, मीडियां प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ जल संग्रहण एवं जल मितव्ययता के बारे में चर्चा की जाएगी। इस दौरान अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई जाएगी।उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के जल महोत्सव के कार्यक्रमों का बेहतर आयोजन कराने के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं l