बालोतरा 23, सितंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रस्तावित आगामी 28 सितंबर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में बालोतरा न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों के साथ एम. आर. सुथार, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में चिन्ह्ति कर निस्तारण हेतु विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया गया कि राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिकाधिक इस लोक अदालत में रखा जाए, जिससे निस्तारित प्रकरणों में बढ़ोतरी हो सके। साथ ही न्यायालयों द्वारा लोक अदालत हेतु सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य चिन्ह्ति किये गये प्रकरणों में तथा विशेष रूप से पारिवारिक प्रकरण, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण और धारा 138 छप् ।बज के लंबित प्रकरणों को चिन्ह्ति कर सभी में नोटिस जारी करने व बाद तामीलों की संख्या सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में आने वाली कठिनाईयों एवं उनके व्यावहारिक समाधान हेतु सुझाव आमंत्रित किए एवं पूर्व में आयोजित लोक अदालतों में कुल निस्तारण प्रकरणों की संख्या से इस बार संख्या में वृद्धि करने व पूर्व से मिले अनुभवों को साझा करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश जारी किए गए।
बैठक में श्री सिद्धार्थ दीप सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि न्यायालयों में धन वसूली के प्रकरण, लम्बित एनआई एक्ट प्रकरण व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्ह्ति कर निस्तारण करवाने तथा चिन्ह्ति प्रकरणों में नोटिस जारी करने व नोटिस की तामिल सुनिश्चित किये जाने एवं तामिल हेतु पृथक से पुलिस प्रशासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी से संपर्क कर जारी नोटिसों में तामिल त्वरित प्रभाव से हो सके। बैठक में दो लाख तक के एनआईएक्ट के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई एवं अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्ह्ति कर लोक अदालत में रखने व पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित कर अधिकतम लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में बालोतरा मुख्यालय पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय खगेन्द्र कुमार शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थ दीप, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजन खत्री, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01, डाॅ. रामचन्द्र चौहान, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 राजीव चौधरी, तथा अति न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनल ललवानी, उपस्थित रहे तथा बाड़मेर, गुड़ामालानी, चौहटन, सिवाना, पचपदरा, सेड़वा, शिव व सिणधरी मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।