समदड़ी बालोतरा: श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मृत्युंज पूरी महाराज और कौशल्या दास महाराज के सानिध्य मे विश्वकर्मा युवा मण्डल समदड़ी की ओर आयोजित हुआ जिसमे 55 प्रतिभाओ जो राजकीय सेवा मे चयनित, कक्षा 10 वी ओर 12 वी मे 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया, समाज के सभी गणमान्य लोग और महिलाएं उपस्थित रहे, डॉ शिव मंगल नगल ने शिक्षा से जागरूक रहने का कहा, दुर्गा राम सुथार उप प्रधानाचार्य ने बालिका शिक्षा को बढावा देने को कहा, नैना राम जी सुथार ने सभी छात्रों को संस्कार वान रहने को कहा, विश्वकर्मा युवा मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुलरिया ने आभार व्यक्त किया, कार्य क्रम का संचालन खिमा राम सुथार ने किया।